Pages

Thursday, June 16, 2011

Darkness

ये तमस है घना
विचित्र सा है बड़ा
इस चक्रव्यूह में
में घिरा में घिरा
आकार अदृश्य है
फैलता अनंत है
प्रलय के पयोध सा
विश्व व्योम व्याप्त सा
ये तमस है घना

इस विहंगम द्रश्य में
इसके सानिध्य में
पुनः चक्रव्यूह में
में घिरा में घिरा
ये तमस है घना

आदि से अनंत की
करता है ये व्याख्या
और रिक्त अन्तराल में
सूझता है सांख्य सा
शून्य के प्रमाण सा
प्रत्यक्ष के प्रयाण सा
था वो तमस घना

Author: Me

1 comment:

Bheeshm said...

Bad for Bad Should be Good. And this is how it should Go. But it is Not. Was It God ?Suffered By his creation?